ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 59"
इवान जब वन्या और उत्कर्ष के साथ अपने रूम मे आता है तब उसे किआरा बालकनी मे दिखती है, इवान बच्चों को बैठाता है फिर किआरा के पास जाकर उसके कंधे पर हाथ रख अपनी ओर पलटते हुए बोलता है
इवान :- क्या हुआ किआरा नाराज हो क्या मुझसे, मैने बच्चों को चॉक्लेट खाने दी इसलिए
किआरा अपना सर ना मे हिला देती है तो इवान बोलता है
इवान :- अगर नाराज नहीं हो तो क्या हुआ इतनी शांत क्यू हो
किआरा :- कुछ नहीं इवान जी वो हम तो ये सोच रहे थे की विकास का ओर कौनसा दुश्मन आ गया है जिसने उसके इतनी सारी फैक्ट्री ओर बिज़नेस को बंद करवा दिया, ओर वो लड़की प्रिया जो उसकी गर्लफ्रैंड है वो कौन है उसे विकास के बारे मे पता है या नहीं, कही विकास उसे भी तो चीट नहीं कर रहा, वो तो कितनी भोली है जब विकास की सच्चाइ सामने आएगी तब पता नहीं उसपर क्या बीतेगी
इवान :- तुम इतनी चिंता मत करो किआरा, जो होगा सब अच्छा होगा, चलो उसके बारे मे सोचना बंद करो ओर आओ देखो अंदर हमारे बच्चे जबसे तुम नाराज होकर यहां आई हो दोनो चुप चाप बैठे है, उनकी मम्मा उनसे नाराज है तो वो भी सेड हो गये
किआरा :- अच्छा जी अभी तो नीचे कितनी मस्ती कर रहे थे मुझे चिड़ा चिड़ा कर चॉक्लेट खा रहे थे ओर अब सेड है, देखने दीजिये जरा
किआरा अंदर आकर बच्चों को देखती है तो दोनो खिलोनो से खेल रहे थे लेकिन जैसे ही किआरा को देखा जल्दी से खिलोनो को दूर कर सेड फेस बनाकर बैठ गये
किआरा उनकी नौटंकी देख खिलखिलाकर हस दी ओर बोली
किआरा :- कितने नौटंकी है ये दोनो मतलब मुझे देखते है कैसे उदास चेहरा बनाये हुए है
किआरा इवान की तरफ पलटते हुए बोली तो इवान को दोनो को इशारा करते देख उसने आँखे छोटी करली, इवान जल्दी से अपने हाथ हवा मे इधर उधर करते हुए बोला
इवान :- कितने मच्छर हो रहे है घर मे
किआरा ( आँखे छोटी करके ) :- रहने दीजिये आप, आप भी कितने बड़े नौटंकी है ये पता है हमे, वन्या ओर उत्कर्ष जो ये नौटंकी सीख रहे है ना वो आपसे ही सीखते है
इवान ने अपनी बत्तीसी चमका दी तो किआरा वापस पलटकर वन्या ओर उत्कर्ष के पास गई और उनके साथ खेलने लगी, इवान ने भी जाकर उन्हे जोइन कर लिया ओर खेलने लगे
*************
इधर आन्या कुछ देर सबके साथ रहकर अपने रूम मे आ गई और बेड पर बैठी तो उसकी नजर बेड के पास रखी उसकी इर राहुल की साथ वाली फोटो पर गई तो उसकी आँखे भर आई, उसे याद आया की आते टाइम उसने राहुल से क्या कुछ नहीं कहा, उसने उस फोटो को उठाया ओर उससे बाते करते हुए नम आँखों से बोली
आन्या :- आय एम सॉरी राहुल जी मैने आपसे कितना कुछ गलत कहा, पर मै जानती हु की आप मुझसे प्यार नहीं करते आप तो..... आप तो उनसे प्यार करते है मुझसे तो बस मजबूरी का रिश्ता निभा रहे है, अगर उस दिन मैने अपनी आँखों से ना देखा होता ओर.... और उन्होंने मुझे ना बताया होता तो मुझे तो पता भी ना चलता कि आप... आप किसी और से प्यार करते है, जानती हु आपने मुझे इसलिए यहां भेजा ताकि आपको अपने प्यार के साथ टाइम स्पेंड करने को मिल जाए, शायद अब तो आप उन्हे अपने साथ घर ले आये होंगे और.... और उनके साथ.... ( इतना बोलते बोलते आन्या की आँखे फिर भर आई लेकिन फिर भी उसने अपने आपको मजबूत कर अपने आँशु साफ किये ) लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मै अब आपके और आपके प्यार के बीच कभी नहीं आउंगी, इसलिए तो मै आपसे इतना कुछ बोलती हु बिना बात के लड़ती हु जिससे आप मुझसे अलग हो जाए ये मजबूरी का रिश्ता तोड़कर अपने प्यार के पास वापस चले जाए, और खुशी खुशी अपनी ज़िंदगी बीताये, मेरा क्या है मै रह लूंगी अकेली और अपने बच्चे को भी पाल लूंगी, आपने पहले ही मुझपर और मेरे बच्चे पर इतना बड़ा एहसान करदिया है मुझसे शादी करके, अब कोई भी ना मुझे बिन बिहाई माँ कहेगा और ना ही कोई मेरे बच्चे को नाजायज़ कहेगा, मै अब हमारे कारण आपको और कोई तकलीफ नहीं होने दूंगी
इतना बोलते बोलते आन्या रोने लगी, तभी पायल जी उसके रूम मे आई और उसे इस तरह रोते देख खबरा कर बोली
पायल जी :- आन्या बेटा क्या हुआ रो क्यू रही हो सब ठीक है ना, कही दर्द हो रहा है, बताओ बेटा कुछ तो बोलो मुझे बहुत डर लग रहा है, रुको इवान को बुलाती हु हॉस्पिटल ले जाने के लिए
पायल जी इवान या किसी को आवाज देती उससे पहले ही आन्या जल्दी से अपने आँशु साफ करते हुए पायल जी से बोली
आन्या :- मम्मा मै बिल्कुल ठीक हु वो तो बस बेबी ने किक किया तो थोड़ा पैन हुआ था इसलिए आँशु आ गये, आप चिंता मत कीजिये मैं ठीक हु
पायल जी :- बेटा तुमने तो मुझे डरा हीं दिया था, चलो कोई बात नहीं अगर ज्यादा दर्द हो तो सहन ना करना बेटा बता देना ओके
आन्या ने हा मे सर हिलाया तो पायल जी ने आन्या का सर अपने गोद मे रखा और उसके सर को हालते हाथो से दवाने लगी तो आन्या ने आँखे बंद करली, तभी सुमित्रा जी आई तेल की कटोरी लेकर और उसके पास बैठ उसके पेरो मे मालिश करने लगी, आन्या को जब ये एहसास को तो वो उठी और बोली
आन्या :- अरे बड़ी माँ आप ये क्या कर रही है, प्लीज आप उठ जाइये और यहां बैठिये ना मै ठीक हु
सुमित्रा जी ( मुस्कुराकर ) :- बेटा करने दो मुझे इससे तुम्हे आराम मिलेगा, देखो तुम्हारे पेरो मे कितनी सूजन आ गई है, और ऐसी हालत मे बेटा अपना ख्याल रखना बहुत जरूरी है तुम्हे करने दो मुझे तुम बस आराम करो चलो जल्दी से सो जाओ अब
जब सुमित्रा जी नहीं मानी तो हारकर आन्या वापस पायल जी की गोद मे सर रखकर लेट गई, कुछ देर बाद नींद आ गई और वो नींद की आगोश मे चली गई
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Radhika
02-Mar-2023 09:22 PM
Nice
Reply
Raziya bano
02-Feb-2023 06:03 PM
Shaandar
Reply
Gunjan Kamal
06-Dec-2022 10:08 AM
Nice part 👌
Reply